ईरान ने 200 मिसाइलों और ड्रोनों से इसराइल पर हमला किया : तीसरा विश्व युद्ध होगा ?(Iran attacks Israel with 200 missiles and drones: Will there be a third world war?)

इसराइल पर ईरान ने एक बड़ा अटैक्ट किया है बहुत सारे मिसाइल क्रूज़ मिसाइल ड्रोन से अटैक्ट किया है। और इस अटैक्ट से पहले ईरान ने एक साइबर अटैक्ट किया था इसराइल पर जिसे इसराइल के बहुत सारे मिसाइल डिवाइस सिस्टमस इतने एफ्फेक्टटिव नहीं रहे जिसकी वजह से इसराइल की धरती पर काफी जगह ये मिसायल्स और ड्रोन गिरे भी है। और इसराइल की डिफेंस फ़ोर्सेस ने ये बात कन्फर्म की है की हा इसराइल की धरती पर अटैक्ट किया गया है ईरान की और से। ये अटैक्ट गाज़ा से या हेसबुल्लाह से नहीं हुआ है डायरेक्ट ईरान की धरती से अटैक्ट किया गया है। हाला की इसराइल ने 80% ईरान के अटैक्ट को इंटरसेप्ट कर लिया है।

एक बैलेस्टिक मिसाइल को इसराइल के Arrow 3 Air Defence System ने आसमान में ही डिस्ट्रॉय कर दिया है। ईरान बहुत ज्यादा ब्रेव कंट्री है पर इस बार ईरान ने पूरी दुनिया को वर्ल्ड वॉर-3 की ऐज पे लाके खड़ा कर दिया है। यूक्रेन रशिया वॉर की बात करे तो इतना ज्यादा ग्लोबली नुकसान नहीं था जितना इसराइल और ईरान के बिच हो रहा है। न्युक्लेअर बोम्ब बनानेसे ईरान बहुत दूर नहीं है , और इसराइल के पास बताया जाता है की उसके पास बहुत सारे न्युक्लेअर वॉर हेड्स आलरेडी है। आज जहा देखो वहा वर्ल्ड वॉर-3 की काफी चर्चा हो रही है , सब जगह वर्ड वॉर -3 की पोस्ट भी वायरल हो रही है इसका एक कारण ये है की जो होगा देखा जायेगा क्युकी ईरान के रक्षा मंत्री ने स्टेटमेंट देते हुए कहा की किसी भी देश ने इसराइल की मदद की तो ईरान उस कंट्री पर भी अटैक्ट करेगा।अब इस हमले से दुनिया भर की इकोनॉमी का क्या होगा ,तेल और पेट्रोल के भाव में ज्यादा से ज्यादा भाव बढ़ेंगे ,स्टॉक मार्केट भी गीर सकता है। अब ये हमले के बाद पूरी दुनिया राह देखेंगी इसराइल के पलटवार का क्या होगा वर्ल्ड वॉर -3 सरु होगा।