Headlines

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा खुलासा अब नहीं जरूरत पड़ेगी ATM CARD की UPI करके अपने Account मे आप पैसा जमा कर सकते हो।

भारतीय नागरिक की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए RBI ने किया बड़ा खुलासा , आपको पैसा जमा करने के लिए एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड की जरूरत नही पड़ेगी क्युकी भारतीय रिज़र्व बैंक UPI द्वारा कैश deposite से पैसा जमा करने की सुविधा शरू करने जा रही है।

आपको नही पडेगी ज़रुरत अब ATM Card और DABIT Card की क्युकी इंडियन RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार की गवर्नमेंट मॉनेटरी पोलिसी की बैठक मे बड़ा एलान करके UPI पेमेन्ट को बढ़ावा देते हुए कहा की बैंक मे ग्राहको की सुविधा को बढ़ाने के लिए (CDMS- केस डिपोसिट मशीन )मे UPI से पैसा जमा करने की अनुमति देने जा रही है, देश मे डिजिटल पेमेंट को और ग्राहको की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए जल्दी ही UPI यूजर एटीएम के जरिये केस डिपाजिट कर सकते है ।

ATM Machine

PPIs (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) कार्ड धारकों को बैंक खाता धारकों की तरह तीसरे पक्ष के यूपीआई ऐप के माध्यम से यूपीआई भुगतान करने की सुविधा देने का भी प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त, PPIs वॉलेट से यूपीआई भुगतान करने के लिए तीसरे पक्ष के यूपीआई ऐप का उपयोग भी संभव होगा। अब तक, पीपीआई से यूपीआई भुगतान केवल पीपीआई कार्ड जारी करने वाले की तरफ से उपलब्ध की जाने वाली वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ही किया जा सकता है। दास ने बताया, ‘‘इससे पीपीआई कार्ड धारकों को बैंक खाता धारकों की तरह यूपीआई भुगतान करने में सहायता मिलेगी।’’ इससे ग्राहकों को चीजें और सहज होंगी और छोटी राशि के लेन-देन के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग करने को प्रोत्साहन मिलेगा। आरबीआई इन उपायों के बारे में जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करेगा।

CARDLESS केस डिपोसिट की सुविधा

कई बार हमे केस डिपोसिट और केस विड्रो के लिए बैंक के चक्कर और ATM के चक्कर काटने पड़ते थे, कभी कभी जल्दी मे हम एटीएम भूल जाते थे तो कभी एटीएम कार्ड खो जाने की दिक्कत आती थी पर अब हम सब ग्राहक कार्डलेस सुविधा का लाभ लेके UPI का उपयोग करके अपना ट्रान्सफर आसान बना सकते है।

UPI कैसे काम करेगा

हम सब लोग आज के दिन तक एटीएम का उपयोग कर रहे है। RBI बहुत जल्दी एटीएम मशीन पर नयी सुविधा जोड़ेंगे इसके बाद 3rd पार्टी ऑनलाइन पेमेन्ट ऍप का  इस्तेमाल करके एटीएम मशीन से UPI के जरिए आप केस डिपोसिट कर सकेगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AI ह्यूमनॉइड रोबोट द्वारा बनाई गई पेंटिंग न्यूयॉर्क में 9 करोड़ रुपये में नीलाम हुई। अमेरिकी चुनावों में ऐतिहासिक जीत पर मेरे दोस्त को बधाई, पीएम मोदी ने ट्रंप को शुभकामनाएं दीं कमला हैरिस से आगे चल रहे ट्रंप, 198 इलेक्टोरल कॉलेज के साथ लीड कर रहे पूर्व राष्ट्रपति। आगरा में एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश: ग्वालियर से उड़ान भरी, गिरते ही आग लगी। केदारनाथ धाम का कपाट हुआ बंध, भारतीय सेना के बैंड की धुन के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद करने पहुंचे।
AI ह्यूमनॉइड रोबोट द्वारा बनाई गई पेंटिंग न्यूयॉर्क में 9 करोड़ रुपये में नीलाम हुई। अमेरिकी चुनावों में ऐतिहासिक जीत पर मेरे दोस्त को बधाई, पीएम मोदी ने ट्रंप को शुभकामनाएं दीं कमला हैरिस से आगे चल रहे ट्रंप, 198 इलेक्टोरल कॉलेज के साथ लीड कर रहे पूर्व राष्ट्रपति। आगरा में एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश: ग्वालियर से उड़ान भरी, गिरते ही आग लगी। केदारनाथ धाम का कपाट हुआ बंध, भारतीय सेना के बैंड की धुन के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद करने पहुंचे।