दिनभर फोन चलाना और रील्स स्क्रॉल करते रहना।
फिजिकल एक्ससाइस को इगनोर करना।
सुबह जल्दी न उठना और आँख खुलने बाद भी बिस्तर को न छोड़ना।
अभी बहुत टाइम है बाद में करूँगा।
अपने डाइट पर ध्यान न देना, जंग फ़ूड का ज्यादातर सेवन करना और अपने खाने पर कंट्रोल न करना।
परफेक्ट समय का इंतज़ार करना।
मेरी किस्मत ही ख़राब है इसलिए मेरे सारे काम बिगड़ रहे है।