Headlines

IPL – 2024 ,11 april 2024 मुंबई इंडियंस (MI) की बाजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर पडी भारी।

IPL – 2024 ,11 april 2024 मुंबई इंडियंस (MI) की बाजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर पडी भारी।

11 अप्रैल 2024 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)को हरा कर जित अपने नाम की। हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने धमाल मचा दिया है। मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 7 विकेट से हराकर अपनी जीत दर्ज की।

मुंबई की ये दूसरी जीत है,और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) की ये पांचवी हार।

आज के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 17 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 7 विकेट से हरा दिया। 197 रनों का लक्ष्य पाने की राह पर मुंबई इंडियंस की टीम ने 15.3 ओवर में 199-3 स्कोर किया और जीत हासिल की।मुंबई की जीत के पिछे सबसे बड़ा हाथ जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज ईशान किशन के अलावा सूर्यकुमार यादव रहे हैं। इस सीज़न में 5 मैच मैसे मुंबई 3 मैच लगातार हार कर पिछले 2 मैच से शानदार प्रदर्शन करके जित की और बढ़ रही है।मुंबई की तरफ से ओपनर ईशान किशन ने 69 (34) और सूर्याकुमार यादव ने 52 (19) की शानदार  पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। इस आईपीएल की 25 वें मैच में मुंबई की ये दूसरी जीत है,और (RCB ) की ये पांचवी हार है।

IPL – 2024 ,11 april 2024 मुंबई इंडियंस (MI) की बाजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर पडी भारी।

Highlight Table

आईपीएल आज की डेट  11 april 2024
आईपीएल आज की जीतमुंबई इंडियंस
आज की जीत के हीरोJasprit Bumrah
आज के मैच समय7.30PM
टॉस कौन सी टीम ने जीता थाहार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
कौन सी टीम के बिच मुकाबला होगा मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
मैच कहा खेला गयामुंबई के वानखेड़े स्टेडियम
मैच का कप्तानMumbai Indians(MI) (Hardik Pandya)
Royal Challengers Bengaluru (RCB) (Faf Du Plessis)
आज के मैच का मैन ऑफ ध मैचJasprit Bumrah
ये मैच कितने रन से जीता गया हैआरसीबी ने 196 रन बनाए और मुंबई इंडियंस ने 197 रनों बनाए
RCBऔर MI के मुकाबले मे किसने अच्छा प्रदर्शन कियाईशान किशन ने 69 (34) और सूर्याकुमार यादव ने 52 (19)
आईपीएल 2024 पर्पल कैप होल्डरJasprit Bumrah
आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप होल्डरविराट कोहली 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AI ह्यूमनॉइड रोबोट द्वारा बनाई गई पेंटिंग न्यूयॉर्क में 9 करोड़ रुपये में नीलाम हुई। अमेरिकी चुनावों में ऐतिहासिक जीत पर मेरे दोस्त को बधाई, पीएम मोदी ने ट्रंप को शुभकामनाएं दीं कमला हैरिस से आगे चल रहे ट्रंप, 198 इलेक्टोरल कॉलेज के साथ लीड कर रहे पूर्व राष्ट्रपति। आगरा में एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश: ग्वालियर से उड़ान भरी, गिरते ही आग लगी। केदारनाथ धाम का कपाट हुआ बंध, भारतीय सेना के बैंड की धुन के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद करने पहुंचे।
AI ह्यूमनॉइड रोबोट द्वारा बनाई गई पेंटिंग न्यूयॉर्क में 9 करोड़ रुपये में नीलाम हुई। अमेरिकी चुनावों में ऐतिहासिक जीत पर मेरे दोस्त को बधाई, पीएम मोदी ने ट्रंप को शुभकामनाएं दीं कमला हैरिस से आगे चल रहे ट्रंप, 198 इलेक्टोरल कॉलेज के साथ लीड कर रहे पूर्व राष्ट्रपति। आगरा में एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश: ग्वालियर से उड़ान भरी, गिरते ही आग लगी। केदारनाथ धाम का कपाट हुआ बंध, भारतीय सेना के बैंड की धुन के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद करने पहुंचे।